एक आदमी एक दिन में इतना ऑक्सीजन लेता है जितने में 3 ऑक्सीजन के सिलेंडर भरे जा सकते हैं | एक ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत होती है रु.700 इस तरह हम देखते हैं कि एक आदमी एक दिन में रु.2100 (700X3) की ऑक्सीजन लेता है और 1साल में रु.766500 कि और अपने पूरे जीवन (अगर आदमी कि उम्र 65 साल हो) में लगभग रु. 5 करोड़ का ऑक्सीजन लेता है जो कि पेड़- पौधों द्वारा हमे फ्री में मिलती है और हम उन्ही पेड़ पौधों को समाप्त कर रहे है | SPREAD THIS MESSAGE AS MUCH AS YOU CAN. SAVE TREES ! SAVE FUTURE !
Thursday, May 30, 2013
Monday, May 20, 2013
Go Green Save Earth प्रकृति बचाए ,भविष्य सवारे
Go Green Save Earth प्रकृति बचाए ,भविष्य सवारेजिसको भी शरीर मे पथरी है वो चुना कभी ना खाएं ! (काफी लोग पानमे डाल कर खा जाते हैं )क्योंकि पथरी होने का मुख्य कारण आपके शरीर मे अधिक मात्रा मे कैलशियम काहोना है | मतलब जिनके शरीर मे पथरी हुई है उनके शरीर मे जरुरत से अधिकमात्रा मे कैलशियम है लेकिन वो शरीर मे पच नहीं रहा है वो अलग बात हे|इसलिए आप चुना खाना बंद कर दीजिए|
आयुर्वेदिक इलाज !______________पखानबेद नाम का एक पौधा होता है ! उसे पथरचट भी कुछ लोग बोलते है ! उसकेपत्तों को पानी मे उबाल कर काढ़ा बना ले ! मात्र 7 से 15 दिन मे पूरीपथरी खत्म !! और कई बार तो इससे भी जल्दी खत्म हो जाती !!!
होमियोपेथी इलाज !______________
अब होमियोपेथी मे एक दवा है ! वो आपको किसी भी होमियोपेथी के दुकान परमिलेगी उसका नाम हे BERBERIS VULGARIS ये दवा के आगे लिखना है MOTHERTINCHER ! ये उसकी पोटेंसी हे|वो दुकान वाला समझ जायेगा| यह दवा होमियोपेथी की दुकान से ले आइये|
(ये BERBERIS VULGARIS दवा भी पथरचट नाम के पोधे से बनी है बस फर्क इतनाहै ये dilutions form मे हैं पथरचट पोधे का botanical name BERBERISVULGARIS ही है )
अब इस दवा की 10-15 बूंदों को एक चौथाई (1/ 4) कप गुण गुने पानी मेमिलाकर दिन मे चार बार (सुबह,दोपहर,शाम और रात) लेना है | चार बार अधिकसे अधिक और कमसे कम तीन बार|इसको लगातार एक से डेढ़ महीने तक लेना हैकभी कभी दो महीने भी लग जाते है |
इससे जीतने भी stone है ,कही भी हो गोलब्लेडर gall bladder )मे हो याफिर किडनी मे हो,या युनिद्रा के आसपास हो,या फिर मुत्रपिंड मे हो| वो सभीस्टोन को पिगलाकर ये निकाल देता हे|
99% केस मे डेढ़ से दो महीने मे ही सब टूट कर निकाल देता हे कभी कभी होसकता हे तीन महीने भी हो सकता हे लेना पड़े|तो आप दो महिने बादसोनोग्राफी करवा लीजिए आपको पता चल जायेगा कितना टूट गया है कितना रहगया है | अगर रह गया हहै तो थोड़े दिन और ले लीजिए|यह दवा का साइडइफेक्ट नहीं है |
____________________ये तो हुआ जब stone टूट के निकल गया अब दोबारा भविष्य मे यह ना बने उसकेलिए क्या??? क्योंकि कई लोगो को बार बार पथरी होती है |एक बार stone टूटके निकल गया अब कभी दोबारा नहीं आना चाहिए इसके लिए क्या ???
इसके लिए एक और होमियोपेथी मे दवा है CHINA 1000|प्रवाही स्वरुप की इस दवा के एक ही दिन सुबह-दोपहर-शाम मे दो-दो बूंदसीधे जीभ पर डाल दीजिए|सिर्फ एक ही दिन मे तीन बार ले लीजिए फिर भविष्यमे कभी भी स्टोन नहीं बनेगा..
-विमलेश निगम
Subscribe to:
Posts (Atom)